Punjab:5 Members Of Ludhiana Family Die In Tragic Road Accident|सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

2022-09-06 144

#Ludhiana #RoadAccident #5peopleDied
लुधियाना में चंडीगढ़ रोड स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास सोमवार देर रात एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में जीजा-साली और 3 बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं कार चालक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना थाना फोकल प्वाइंट पुलिस को दी गई।

Videos similaires